खगड़िया के मड़ैया थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। देवरी कब्रिस्तान के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन पेड़ से टकराने से पहले करीब 20 फीट हवा में उछल गया था। स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला गया। एक युवक बेहोशी की हालत में था, जिसे तुरंत गोगरी रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में कार में सवार दूसरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वैसा निवासी राजो मंडल के 32 वर्षीय बेटे विजय कुमार के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान किरण चौरसिया के 32 वर्षीय बेटे रूपेश कुमार के रूप में की गई है। जंगल के कारण बचाव दल को हुई परेशानी हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। कार कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है। घना अंधेरा, सड़क किनारे गड्ढे और आसपास जंगल होने के कारण बचाव दल को क्षतिग्रस्त कार को निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मड़ैया थाना अध्यक्ष रिक्की कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।
https://ift.tt/UL1HfFS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply