उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अभिषेक पलासिया ने बुधवार को परबत्ता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला डेयरी अधिकारी सुब्रत दास और जिला कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार भी मौजूद थे। अधिकारियों ने अस्पताल परिसर, सेवाओं की उपलब्धता और कर्मचारियों की उपस्थिति की विस्तृत जांच की। डीडीसी पलासिया ने विशेष परिवार नियोजन अभियान को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कशिश से अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था, सुविधाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ली। परिवार नियोजन साधन, रिकॉर्ड, परामर्श कक्ष, आउटडोर सेवाओं तथा साफ-सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। डीडीसी ने कहा कि आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध वसूली का आरोप, जांच की मांग निरीक्षण के दौरान सीपीएम नेता नवीन चौधरी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सीएचसी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परबत्ता अस्पताल अवैध वसूली का केंद्र बनकर रह गया है।चौधरी ने आरोप लगाया कि जन्म प्रमाण पत्र समेत कई मूलभूत सेवाओं के लिए मरीजों और परिजनों से मनमाना शुल्क लिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुफ्त इलाज की व्यवस्था के बावजूद कई प्रक्रियाओं में पैसों की मांग की जाती है, जिससे गरीब और ग्रामीण परिवार शोषण का शिकार होते हैं। चौधरी ने डीडीसी से अस्पताल प्रशासन पर तत्काल कार्रवाई करने और अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की। डीडीसी ने शिकायत पर गंभीरता जताते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
https://ift.tt/nJQxXLt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply