भारत को महिला कबड्डी में विश्व विजेता बनाने वाली हिमाचल प्रदेश की पांच बेटियों को भी क्रिकेटर रेणुका ठाकुर की तर्ज पर एक-एक करोड़ रुपए इनाम की मांग उठने लगी है। अब तक राज्य सरकार और खेल विभाग इसे लेकर खामोश है। इससे देशभर में हिमाचल का नाम रोशन करने वाली हिमाचल की पांचों बेटियां मायूस है। इससे पहले खो-खो की विश्व विजेता कुल्लू की नीता राणा को भी सरकार इनाम देना भूल गई है। वहीं इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विश्व विजेता बनने के 48 घंटे के भीतर एक करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की थी। सीएम ने रेणुका ठाकुर को खुद फोन कर बधाई भी दी। मगर कबड्डी में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली एक-दो नहीं, बल्कि पांच-पांच बेटियां को लेकर सब खामोश है। ढाका में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली हिमाचल की 5 बेटियां कप्तान ऋतु नेगी, उप कप्तान पुष्पा राणा, खिलाड़ी साक्षी शर्मा, भावना और चम्पा शामिल है। इनमें ऋतु नेगी रेलवे में नौकरी कर रही है। मगर चार अन्य बेटियां सरकारी नौकरी के इंतजार में है। ऋतु नेगी और पुष्पा राणा ने पूरे टूर्नामेंट में टीम को रणनीतिक रूप से संभाला, जबकि साक्षी, भावना और चम्पा ने रेड और डिफेंस दोनों में कमाल दिखाया। इसकी बदौलत भारत पूरे वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा। 3 बेटियां सिरमौर के शिलाई की रहने वाली रितु नेगी, पुष्पा राणा और साक्षी शर्मा तीनों सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि चंपा ठाकुर (चंबा) और भावना ठाकुर (मंडी) की रहने वाली है। चंपा, भावना और पुष्पा साईं सेंटर धर्मशाला तथा साक्षी शर्मा साईं सेंटर राजपुरा नालागढ़ में ट्रेनिंग ले रही है। हमें भी इनाम और सरकारी नौकरी दी जाए: पुष्पा भारत की कबड्डी टीम की उप कप्तान पुष्पा राणा ने बताया- जो इनाम क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को मिला है, वही इनाम कबड्डी खिलाड़ियों को भी मिलना चाहिए। इससे पहले एशियन चैम्पियनशिप में भारत गोल्ड मैडल जीता था। उसके बाद से वह निरंतर सरकारी नौकरी की मांग करती आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से जल्द इनामी राशि और सरकारी नौकरी घोषणा का आग्रह किया। कबड्डी खिलाडिय़ों को भी रेणुका की तरह इनाम मिले: राज कुमार सरकार की चुपी के बाद हिमाचल वॉलीबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार भरांटा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इन बेटियों को एक-एक करोड़ रुपए इनाम और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा- इन बेटियों ने कड़ी मेहनत की है और पूरी दुनिया में हिमाचल का नाम रोशन किया है। सभी खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ इनाम मिले: राकेश पठानिया पूर्व स्पोर्ट्स मिनिस्टर राकेश पठानिया ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने स्पोर्टस पॉलिसी बनाई थी। इसमें वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने पर 3-3 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया था। कांग्रेस सरकार ने रेणुका ठाकुर को भी एक करोड़ दिया है, जबकि उसे तीन करोड़ मिलने चाहिए। उन्होंने कहा- प्रदेश सरकार कबड्डी में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली पांचों बेटियों और खो-खो खिलाड़ी को भी तीन-तीन करोड़ का इनाम दें। मंत्री बोले- नियमों के तहत सभी को इनाम मिलेगा हिमाचल के खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने बताया- पॉलिसी में जो भी प्रावधान होगा, कबड्डी विजेता खिलाड़ियों को उस हिसाब से नियमों के तहत इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया- स्पोर्ट्स कोटे से उन्होंने काफी सारे लोगों को नौकरी भी दी है। जिन बेटियों ने कबड्डी में प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें भी जल्द पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने बताया कि कुल्लू की खो खो खिलाड़ी एवं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नीता राणा को भी नियमों के तहत सम्मान दिया जाएगा।
https://ift.tt/14NhOcm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply