घने कोहरे से गुजर रही ट्रेन। भास्कर न्यूज | बेतिया/समस्तीपुर ठंड के मौसम में घने कोहरे की चुनौती से निपटने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल ने सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने हेतु व्यापक और बहुस्तरीय तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। मंडल प्रशासन ने प्रतिकूल मौसम में भी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर ट्रेनों की गति नियंत्रित करने से परिचालन में विलंब संभव है। सुरक्षित परिचालन के लिए मंडल ने तकनीकी मजबूती पर विशेष ध्यान दिया है। इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाए जा रहे हैं, जिससे लोको पायलट कम दृश्यता में भी सिग्नल और महत्वपूर्ण ट्रैक लोकेशन की पहचान कर सकें। साथ ही ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण किया गया है। दृश्यता बढ़ाने के लिए प्रमुख ट्रैक पॉइंट्स पर चूने से मार्किंग, सिग्नल साइटिंग बोर्डों की सफाई, लेवल क्रॉसिंग गेटों पर लूमिनस पट्टियाँ तथा ट्रेनों के अंतिम डिब्बों में एलईडी फ्लैशर टेल लैंप लगाए गए हैं। रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टॉप बोर्ड सहित सभी सुरक्षा उपकरणों का नियमित निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जा रहा है।मानव संसाधन प्रबंधन के तहत लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट और गार्डों के लिए विशेष रिफ्रेशर प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही क्रू चेंजिंग पॉइंट्स और लोको लिंक्स की सतत निगरानी की जा रही है। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट लगाकर कोहरे की तीव्रता का आकलन किया जा रहा है तथा आवश्यकता पड़ने पर फॉग सिग्नलमैन और डेटोनेटर जैसे सुरक्षा उपाय तत्काल लागू किए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि कोहरे के मौसम में भी यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/zHynmZk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply