मोतिहारी में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। कम विजिबिलिटी की वजह से एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पीपरा निवासी सोनेलाल जायसवाल के 25 साल के बेटे मंटु कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बस भी हुई हादसे का शिकार, चालक की हालत गंभीर बाइक को टक्कर मारने के कुछ ही क्षण बाद उसी ट्रक से पीछे से आ रही जमुना ट्रेवल्स की यात्री बस भी जा टकराई। हरियाणा से समस्तीपुर जा रही इस बस का चालक, दिल्ली निवासी राधेश्याम, इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। घना कोहरा बना हादसे की वजह, ट्रक चालक फरार स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय एनएच-27 पर घना कोहरा छाया था, जिससे वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मौके पर पहुंची, वाहनों को लिया अभिरक्षा में सूचना पर पीपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा।प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। मृतक मंटु कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ट्रक की पहचान कर चालक को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फीड्स भी खंगाल रही है। घना कोहरा बना हादसे की वजह, ट्रक चालक फरार स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह के समय एनएच-27 पर घना कोहरा छाया था, जिससे वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मौके पर पहुंची, वाहनों को लिया अभिरक्षा में सूचना पर पीपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा। प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। मृतक मंटु कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ट्रक की पहचान कर चालक को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फीडर्स भी खंगाल रही है। कोहरे में बढ़ती दुर्घटनाओं से बढ़ी चिंता एनएच-27 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों और यात्रियों में चिंता बढ़ती जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सुबह और देर रात को कोहरे में वाहन चलाते समय लो बीम हेडलाइट, इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही, वाहन चालकों को रफ्तार नियंत्रित रखने और सड़क किनारे चलने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/CnjsQuI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply