दिल्ली के हवाई सफर 4700 के आस-पास , त्योहारी सीजन के कारण से 10 हजार से ऊपर पहुंचा भास्कर न्यूज|पूर्णिया पूर्णिया के साथ-साथ कोसी-सीमांचल के लोग आज से दिल्ली व हैदराबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा का आनंद ले सकेंगे। पूर्णिया के नवनिर्मित एयरपोर्ट टर्मिनल पर पहली बार सुबह 11.20 बजे दिल्ली से आने वाली 186 सीटर एयरबस उतरेगी। इंडिगो एयरलाइंस आज से पूर्णिया से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू कर रही है। अब लोग 2 घंटे 5 मिनट में पूर्णिया से दिल्ली व 2 घंटे 25 मिनट में हैदराबाद तक की सफर कर सकेंगे। इंडिगो ने दिल्ली के लिए शुरूआती हवाई किराया 4700 के आस-पास रखा था। हालांकि त्योहारी सीजन के कारण से पूर्णिया से दिल्ली जाने का किराया 10 हजार से पार पहुंच गया है। पूर्णिया से दिल्ली के बीच इंडिगो 186 सीटर एयरबस ए320 का परिचालन करेगी। यह फ्लाइट प्रतिदिन सुबह 10.45 बजे दिल्ली से रवाना होकर 12.50 पूर्णिया पहुंचेगी। वहीं यह फ्लाइट पूर्णिया से 13.50 बजे चल कर 15.55 दिल्ली पहुंचेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के मैनेजर डीपी गुप्ता ने बताया की पूर्णिया-दिल्ली उड़ान 26 अक्टूबर से इंडिगो द्वारा शुरू की जा रही है। 26 अक्टूबर से पूर्णिया से दिल्ली व हैदराबाद के बीच इंडिगो 186 सीटर एयरबस ए320 का परिचालन करेगी। इंडिगो की फ्लाइट 26 अक्टूबर को 12 बजे हैदराबाद से चलकर 2.15 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरेगी। वहीं पूर्णिया से 3.25 बजे उड़ान भरकर यह जहाज 5.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। पूर्णिया से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने के साथ ही कोसी-सीमांचल के सातों जिले के साथ-साथ भागलपुर, खगड़िया , बंगाल के कुछ जिले के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी फायदा मिलेगा। क्यूंकि अधिकांश जिले पूर्णिया से 100 किमी की परिधि में हैं। अभी यहां के लिए हवाई सेवा के लिए दरभंगा ,पटना या अन्य एयरपोर्ट जाते हैं या ट्रेन से सफर करते हैं। वर्तमान में पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद व कोलकाता के लिए विमान का परिचालन हो रहा है। एक तरफ जहां इंडिगो एयरलाइंस सप्ताह में तीन दिन कोलकाता के लिए फ्लाइट संचालित कर रही है। वहीं दूसरी तरफ स्टार एयर सप्ताह में चार दिन अहमदाबाद पूर्णिया व कोलकाता के लिए हवाई सेवा दे रही थी। लेकिन इन रूटों पर लेकिन बढ़ती मांग और बेहतर एयर कनेक्टिविटी को देखते हुए 15 अक्टूबर से पूर्णिया, अहमदाबाद व कोलकाता के बीच उड़ानों दैनिक उड़ान शुरू किया था ।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply