गया के डोभी में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोलकाता-दिल्ली औद्योगिक कॉरिडोर का औपचारिक निरीक्षण किया। शुक्रवार को हुए इस निरीक्षण में उनके साथ ऊर्जा सचिव, बिहार इंडस्ट्रियल एम्पावरमेंट डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) के अधिकारी, गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और कॉरिडोर से जुड़े विभागीय सचिव मौजूद थे। अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र तक कनेक्टिविटी, बिजली और पानी की उपलब्धता तथा उद्योग से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न सुविधाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया। मुख्य सचिव ने डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर कोठवारा से वरिया लेम्बोगढ़ होते हुए कॉरिडोर तक नई कनेक्टिविटी जोड़ने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने NH-2 डोभी से औद्योगिक कॉरिडोर को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया। यह सड़क डोभी मोड़ से चंदा और वभनदेव गांव होते हुए 4 लेन औद्योगिक कॉरिडोर तक पहुंचेगी। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की बेहतर कनेक्टिविटी से श्रमिकों और कारोबारियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि उद्योगों के संचालन में कोई बाधा न आए। BIADA के अधिकारियों ने उद्योग क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक योजनाओं और सुधारों की जानकारी प्रस्तुत की। गया के जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन सभी जरूरी संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है, ताकि औद्योगिक कॉरिडोर जल्द प्रभावी रूप से कार्य कर सके। इस औद्योगिक कॉरिडोर के खुलने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होने और बिहार के आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है। निरीक्षण के बाद, प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों ने आधारभूत संरचना को मजबूत करने के निर्देश दिए और अगले चरण की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।
https://ift.tt/GSwIh0B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply