भास्कर न्यूज|बहेड़ी बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेड़ी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय इंडक्शन/ दीक्षारंभ कार्यक्रम गुरुवार को उत्साह, ऊर्जा और प्रेरणा से भरे माहौल में संपन्न हुआ। 26 और 27 नवंबर को चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पहले दिन सभागार में दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ हुआ। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) कुशेश्वर यादव ने स्वागत भाषण में कहा कि महाविद्यालय जीवन केवल पढ़ाई का चरण नहीं, बल्कि लक्ष्य निर्धारण, दृष्टि निर्माण और चरित्र विकास की निर्णायक यात्रा है। उन्होंने छात्रों को स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, डिजिटल संसाधन और आईसीटी लैब जैसी सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। इसके बाद विभिन्न विभागों के शिक्षकों- डॉ. नरेश कुमार, डॉ. अभिमन्यु कुमार राय, मृत्युंजय मंडल, डॉ. सुधांशु कुमार झा आदि ने छात्रों को परीक्षा प्रणाली, मूल्यांकन पद्धति, मेंटर-मेंटी व्यवस्था, एंटी-रैगिंग नियम, उपस्थिति नीति और महाविद्यालय के शैक्षणिक अनुशासन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। पहला दिन परसियन विभागाध्यक्ष डॉ. मो. मंजर हुसैन के संचालन और डॉ. विजय प्रताप सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय जीवन अवसरों का स्वर्णिम समय है। उन्होंने विद्यार्थियों को संवेदना, अनुशासन, उत्तरदायित्व और समय प्रबंधन को सफलता की कुंजी बताया। उनका संबोधन समाप्त होते ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर कई शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार ने इंडक्शन कार्यक्रम को नए वातावरण से परिचित होने का प्रभावी माध्यम बताया। भौतिकी विज्ञान के डॉ. सुधांशु कुमार झा ने प्रयोगधर्मिता और शोधाभिमुख सीख की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु कुमार ने कहा-“कम पढ़िए लेकिन गहराई से पढ़िए… अपनी किताबों को साथी बनाइए।” रसायनशास्त्र के मृत्युंजय मंडल और डॉ. मो. मंजर हुसैन ने अनुशासन, लक्ष्य-केन्द्रित अध्ययन और कॉलेज संसाधनों के महत्व पर प्रकाश डाला।
https://ift.tt/aXP3gI1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply