कैमूर के मोहनिया में रामगढ़ विधानसभा मतगणना के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में 197 लोगों को नामजद और लगभग 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह पूरा मामला मतगणना के दिन का है, जब बसपा प्रत्याशी सतीश सिंह के समर्थकों ने गड़बड़ी और प्रमाण पत्र देने में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। स्थिति बिगड़ने पर समर्थकों ने सड़क जाम कर तोड़फोड़ और आगजनी की। EO की सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया इस दौरान नगर पंचायत कुदरा के EO की सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था। मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस-प्रशासन पर पथराव भी किया गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। मेडिकल जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान किशनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय शिवपूजन राम का बेटा ऋषि मुनि राम, सिसौडा गांव निवासी स्वर्गीय जीउत राम का बेटा महेंद्र राम, लबेदहा गांव निवासी रामचंद्र राम और कलानी गांव निवासी राम आशीष सिंह का बेटा राजेश सिंह के रूप में हुई है। सभी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा – मोहनिया पुलिस मोहनिया पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/yURZWOB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply