कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास गुरुवार को एक CNG ऑटो से संदिग्ध मांस बरामद किया गया। इस घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई। ऑटो में 3 बोरों में भरा हुआ मांस मिला था। स्थानीय लोगों को मांस संदिग्ध लगा और प्रारंभिक जांच में यह गौ मांस प्रतीत हुआ। टेंपो मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव से दसौती की ओर जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंची। मांस लेकर एक शादी समारोह में पहुंचाने जा रहा था भाजपा नगर अध्यक्ष धीरज तिवारी ने बताया कि ऑटो में 3 बोरे में भरा हुआ मांस मिला, जिसे देखने पर लोगों को शक हुआ और जांच में यह गौ मांस प्रतीत हुआ। टेंपो मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव से दसौती की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने टेंपो को रोक कर पूछताछ की तो चालक ने स्वीकार किया कि वह बेलौड़ी से गाय का मांस लेकर शादी समारोह में पहुंचाने जा रहा था। वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया गिरफ्तार आरोपी मनान कुरैशी रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित बड़ी मस्जिद के पास का निवासी है। उसके पिता का नाम नबी हसन है। पुलिस ने पुष्टि की है कि उसका ससुराल बेलौड़ी गांव में है। मोहनिया DSP प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वेटरनरी डॉक्टर को बुलाया गया है। डॉक्टर मांस की जांच कर रिपोर्ट देंगे, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग DSP ने यह भी बताया कि पूरे प्रकरण का विस्तृत सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि मांस भेजने वाले, ले जाने वाले और जहां इसे पहुंचाया जाना था, उन सभी संबंधित पक्षों की जिम्मेदारी तय की जा सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मांस भेजने वाले, ले जाने वाले और प्राप्त करने वाले तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस संबंध में आवेदन लेने और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/YOse1TN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply