केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार सुबह रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक रेल खंड का विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण अत्याधुनिक विंडो ट्रेलिंग सिस्टम के माध्यम से किया गया। जिसके तहत दोनों मंत्रियों ने चलती ट्रेन से रेल लाइन, ट्रैक, सिग्नल सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने रेल लाइन की सुरक्षा से जुड़े फील्ड कर्मचारियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने ट्रैक मेंटेनर, पीडब्ल्यूआई (स्थायी मार्ग निरीक्षक) और सिग्नल विभाग के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनके दैनिक कार्य, चुनौतियों और तकनीकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कर्मचारियों ने फील्ड में काम करने के अपने अनुभव भी साझा किए। सिग्नल और ट्रैक सिस्टम के रखरखाव पर हुई चर्चा निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिग्नल, रिले, पॉइंट्स, टर्न आउट और लेवल क्रॉसिंग सहित अन्य तकनीकी उपकरणों के रखरखाव को लेकर कर्मचारियों से सवाल किए। उन्होंने यह जाना कि इन प्रणालियों के रखरखाव में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। ट्रैक मेंटेनरों ने जमीनी स्तर पर आने वाली चुनौतियों जैसे मौसम की मार, भारी ट्रैफिक दबाव, समय पर मरम्मत की बाधाओं और सुरक्षा से जुड़े जोखिमों के बारे में रेलवे मंत्री को अवगत कराया। अंतरराष्ट्रीय तकनीकों की दी जानकारी इस दौरान रेल मंत्री ने विश्व भर में अपनाई जा रही आधुनिक सिग्नल और ट्रैक मेंटेनेंस तकनीकों की जानकारी भी कर्मचारियों के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ऑटोमेटेड सिग्नलिंग, स्मार्ट ट्रैक मॉनिटरिंग और ड्रोन तकनीक का उपयोग करके ट्रैक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने कर्मचारियों को बेहतर कार्य प्रणालियां अपनाने और तकनीकी दक्षता को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। रेल सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ट्रैक और सिग्नल सिस्टम की बेहतर निगरानी से दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान सामने आई कमियों को शीघ्र दूर किया जाए। इस निरीक्षण को रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे भविष्य में रेल परिचालन और अधिक सुरक्षित, सुचारु और विश्वसनीय बनाया जा सकेगा। वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, दिल्ली रेल मंडल के प्रबंधक पी आर त्रिपाठी और अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक विनोद भाटिया सहित विभिन्न विभागों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://ift.tt/vcarM1b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply