कुशीनगर में छठ महापर्व की तैयारियों के बीच एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह घटना पडरौना नगर पालिका के राम धाम पोखरी में छठ घाट की सफाई के बाद शाम को हुई। मृतक की पहचान इम्तियाज उर्फ लल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पोखरी की सफाई के लिए नाव का इस्तेमाल किया जा रहा था। इम्तियाज दिन में कुछ बच्चों के साथ पानी में उतरकर नाव के पास खेल रहा था। उसने अपना वीडियो भी बनवाया था। शाम को बिजली गुल होने के बाद उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। शुरुआत में लोगों को लगा कि वह नहाने के लिए कूदा है, जैसा कि वह दिन में कर रहा था। हालांकि, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो आसपास के लोगों को उसके डूबने का संदेह हुआ। उसे पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पडरौना नगर के सभासद मोनू सिंह ने बताया कि मृतक इम्तियाज उर्फ लल्लू एक गरीब परिवार से था। वह अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी शादी लगभग एक साल पहले हुई थी। परिवार एक छोटे से कमरे के घर में रहता है और उनके पास कोई जमीन नहीं है। इम्तियाज के पिता एक स्कूल बस में कंडक्टर का काम करते हैं, जबकि उसकी मां किसी स्कूल में साफ-सफाई का काम करती हैं। इम्तियाज स्वयं एक किराने की दुकान पर मजदूरी करता था। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से छठ पर्व के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/CFvDWkT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply