मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड स्थित गोरौया गांव में गुरुवार शाम एक दुखद घटना हुई। सुरेश सहनी का 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। मौके पर पहुंची बचाव टीम घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी बालेश्वर सहनी ने कुढ़नी अंचलाधिकारी और तुर्की थाना पुलिस को सूचना दी। उन्होंने निजी स्तर पर गोताखोरों की व्यवस्था कर तत्काल खोज अभियान शुरू कराया। रात 10 बजे तक जारी रही तलाश देर शाम शुरू हुआ बचाव अभियान रात 10 बजे तक जारी रहा। बावजूद इसके, किशोर का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। इससे परिजनों और ग्रामीणों में चिंता व्याप्त है। परिजनों ने लगाई सरकारी लापरवाही की शिकायत परिजनों ने आरोप लगाया कि सरकारी स्तर पर गोताखोर उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण खोज अभियान में देरी हो रही है। उनका कहना है कि अगर समय पर बचाव टीम पहुंचती तो बच्चे को बरामद किया जा सकता था। करजा और तुर्की थाना टीमें संयुक्त रूप जांच में जुटी तुर्की थाना प्रभारी संदीप कुमार मौर्य ने बताया कि घटना स्थल करजा थाना क्षेत्र में पड़ता है। करजा और तुर्की थाना की पुलिस टीमें संयुक्त रूप से किशोर की तलाश में जुटी हैं।
https://ift.tt/PwJbG1O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply