भास्कर टीम। बांका/कटोरिया बांका थाना के बलियामारा और आनंदपुर थाना क्षेत्र के चांदवारी पंचायत के शुभासिंहडीह गांव में कुएं में डूबने से दो व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों में आनंदपुर थाना के चांदवारी पंचायत के शुभासिंहडीह गांव में 51 वर्षीय अधेड़, जबकि बलियामारा में 35 वर्षीय युवक शामिल है। लोगों ने गुरुवार सुबह कुएं में शव देखा। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। पुलिस दो अलग-अलग स्थान पर हुई इस घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आनंदपुर थाना क्षेत्र के चांदवारी पंचायत के शुभासिंहडीह गांव में बुधवार शाम को कुएं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक गांव का 51 वर्षीय राजेंद्र यादव है। घटना की सूचना पाकर गुरुवार सुबह आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव पानी लेने कुएं पर गए थे। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव कुएं में मिला। घटना को लेकर मृतक की पत्नी काली देवी, पुत्री सोनी देवी, रूपा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवार के स्वामी की मौत से पूरे परिजन हतप्रभ हैं।
https://ift.tt/blYzM1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply