किशनगंज रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल संख्या 1A से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। लावारिस हालत में मिले तीन बड़े बैगों से कुल 29.040 किलोग्राम संदिग्ध गांजा जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख 52 हजार रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, RPF की गश्ती टीम को पार्किंग क्षेत्र में कुछ संदिग्ध बैग दिखाई दिए। जब इन बैगों को खोला गया, तो उनमें से तेज गंध आने लगी। तलाशी लेने पर पता चला कि सभी बैग गांजे से भरे हुए थे। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज गांजे की पैकिंग और गुणवत्ता को देखकर प्रथम दृष्टया यह मणिपुर या पूर्वोत्तर राज्यों से आया हुआ प्रतीत होता है। RPF ने तुरंत पूरी सामग्री जब्त कर ली और स्थानीय राजकीय रेल पुलिस (GRP) थाना किशनगंज को इसकी सूचना दी। GRP ने तत्काल कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। खंगाले जा रहे CCTV फुटेज हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस और RPF संयुक्त रूप से मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि ये बैग किसने और कब छोड़े थे। पिछले कुछ महीनों में किशनगंज रेलवे स्टेशन से गांजा तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। यह क्षेत्र बिहार-बंगाल-नेपाल सीमा से सटा होने के कारण तस्करों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट पॉइंट बन गया है। रेलवे स्टेशन परिसर के पास पार्किंग स्थल से गांजा बरामद रेलवे अधिकारियों के अनुसार, RPF के एचके शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर के पास पार्किंग स्थल से गांजा बरामद किया गया। टीम को तीन अलग-अलग पैकेट लावारिस अवस्था में मिले थे, जिनकी जांच करने पर गांजा होने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि जिस समय यह कार्रवाई की गई, उस समय एक एक्सप्रेस ट्रेन किशनगंज स्टेशन पहुंची थी। रेल थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://ift.tt/lkRwM09
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply