किशनगंज पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जुलजुली निवासी गुड्डू कुमार (22) को 8.84 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि आरोपी गुड्डू कुमार के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। इनमें मद्यनिषेध और उत्पाद थाना कांड संख्या 549/23 (धारा 30(a)/32(3)) और किशनगंज थाना कांड संख्या 480/24 (दिनांक 24/11/24, धारा 8(c)/21(a), आरोप पत्र संख्या 7/25 दिनांक 23/01/25) शामिल हैं। जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी किशनगंज पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई कर रही है। जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पुष्टि की कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। SP ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की तस्करी या नशा तस्करों के बारे में जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसका उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना है।
https://ift.tt/MoB6rx1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply