किशनगंज शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। हाल ही में, सदर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं, जिनकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली घटना 1 दिसंबर को गांधी चौक स्थित एसबीआई परिसर में हुई। दिघलबैंक तुलसिया निवासी अशोक कुमार बनर्जी बैंक के काम से किशनगंज आए थे। उन्होंने अपनी बाइक (संख्या BR37H6900) बैंक परिसर में खड़ी की और अंदर चले गए। वापस आने पर उन्हें अपनी बाइक गायब मिली। बनर्जी ने बुधवार को सदर थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। बेटी का नामांकन कराने के लिए गए थे कॉलेज दूसरी घटना मारवाड़ी कॉलेज परिसर में सामने आई। चकला निवासी नजाम अख्तर ने अपनी बेटी का नामांकन कराने के लिए कॉलेज गए थे। उन्होंने अपनी बाइक (संख्या BR37Q2083) कॉलेज परिसर के पास खड़ी की थी। नामांकन प्रक्रिया पूरी कर बाहर आने पर उन्हें अपनी बाइक नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला, जिसके बाद अख्तर ने प्राथमिकी दर्ज कराई। तीसरी घटना अधिवक्ता संघ भवन के पास घटी। अलता निवासी मिसबाउल हक ने भी बुधवार को सदर थाना में अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई। उनके भाई, जो एक अधिवक्ता लिपिक हैं, मंगलवार को न्यायालय के काम से हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक लेकर अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे थे। उन्होंने बाइक को लाल गेट के पास खड़ा किया और अपने काम के लिए अंदर चले गए। कुछ देर बाद बाहर आने पर उन्हें अपनी बाइक गायब मिली। गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी इन घटनाओं से पहले, मंगलवार को भी सदर थाना में दो बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस भी चिंतित है। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि इन मामलों को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और चोरी हुई बाइकों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
https://ift.tt/WgkNPn2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply