किशनगंज पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शहर के खगड़ा मेला ग्राउंड इलाके में स्मैक के एक दर्जन से अधिक अवैध अड्डों को JCB मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी के अपराध से कमाई गई अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के ऐलान के बाद हुई है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। कार्रवाई से पहले उन ठिकानों को चिह्नित किया गया था, जहां स्मैक बेची और पी जाती थी। इसके बाद एक-एक कर सभी अवैध ढांचों को जमींदोज कर दिया गया। कुछ इलाकों में खुलेआम बिक रही स्मैक सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ इलाकों में खुलेआम स्मैक बिक रही है। उन्होंने कहा, “कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। अब उनके ठिकानों को खत्म किया जा रहा है ताकि यह अवैध कारोबार जड़ से समाप्त हो। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।” पुलिस का दावा है कि शहर में स्मैक के सभी चिह्नित ठिकानों को बारी-बारी से नेस्तनाबूद किया जाएगा। नशे की लत युवाओं को कर रही थी बर्बाद इस कार्रवाई की खबर फैलते ही स्मैक कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जो लोग पहले बेखौफ होकर नशे का धंधा चला रहे थे, वे अब छिपने की जगह तलाश रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से इस इलाके में नशे की लत युवाओं को बर्बाद कर रही थी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के निर्देश के बाद पूरे बिहार में अपराध और माफिया राज के खिलाफ शुरू हुए अभियान की यह पहली बड़ी मिसाल बन गई है।
https://ift.tt/LAs8cxe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply