किशनगंज में दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में पोठिया अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक ऑडियो वायरल होने के बाद की गई, जिसमें वे जमीन मालिक से रिश्वत मांगते सुने गए। मामला तब सामने आया जब विधायक कमरुल हुदा ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ऑडियो साक्ष्य उपलब्ध कराया। इस ऑडियो में राजस्व कर्मचारी दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत की मांग कर रहा थे। शिकायतकर्ता मशरेकुल अनवार ने आरोप लगाया था कि राजस्व कर्मचारी ने उनके दाखिल-खारिज के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ऑडियो रिकॉर्डिंग में कर्मचारी द्वारा पहले 10,000 रुपए और बाद में 8,000 रुपए की रिश्वत की मांग स्पष्ट रूप से सुनी गई। विभागीय जांच का दिया आदेश जिला पदाधिकारी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, किशनगंज को जांच का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि परिवादी के दाखिल-खारिज संबंधी आवेदन अंचल कार्यालय पोठिया में लंबित थे।ऑडियो रिकॉर्डिंग में यह भी स्पष्ट हुआ कि कर्मचारी ने रिश्वत देने पर ही कार्य करने का आश्वासन दिया था और राशि न देने पर बाधाएं उत्पन्न होने की बात कही थी। मिथिलेश कुमार को किया गया निलंबित जांच में राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार झा पर लगे आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाए गए। इसके परिणामस्वरूप, जिलाधिकारी ने मिथिलेश कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, अपर समाहर्ता, किशनगंज को निर्देशित किया गया है कि प्रमाणित आरोपों के आधार पर आरोप पत्र ‘प्रपत्र-क’ गठित करते हुए अविलंब विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए।
https://ift.tt/MWOvw5e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply