किशनगंज के पौआखाली थाना क्षेत्र में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवती मूक-बधिर बताई जा रही है। दिए गए आवेदन के अनुसार, यह घटना तब हुई जब युवती अपने पिता को चाय बनाकर दी और रात के अंधेरे में अपने घर से शौच के लिए पास के ही खेत में गई थी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने उसे अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया। शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई घटना के बाद पीड़ित युवती और उसकी मां ने बीते शनिवार को पौआखाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के आधार पर पौआखाली थाना कांड संख्या-114/25, दि-06.11.25, धारा -64(2)/351(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया था, साथ ही पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी। न्यायिक हिरासत में आज जेल भेजा गया आरोपी वही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त नुरुल होदा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/3dFt6XR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply