किशनगंज जिला नेपाल, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल सहित कई सीमावर्ती इलाकों से घिरा होने के कारण मानव तस्करी का बड़ा हब माना जाता है। अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का फायदा उठाते हुए तस्कर यहां से लड़कियों को झांसा देकर ले जाते हैं या बाहर से लाकर देह व्यापार में ढकेल देते हैं। पिछले 3-4 सालों में 16 से अधिक लड़कियां मुक्त जानकारी के अनुसार पिछले चार वर्षों में 16 से ज्यादा बालिग और नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार की गिरफ्त से छुड़ाया गया है।तीन वर्ष पूर्व खगड़ा रेड लाइट एरिया से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया था, जिनमें से एक को समस्तीपुर से जबरन लाया गया था। काउंसिलिंग के दौरान इस लड़की ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। असम और अन्य राज्यों से भी लड़कियां लाई गईं इससे पहले भी खगड़ा रेड लाइट एरिया से चार लड़कियों की रिहाई हुई थी, जिनमें असम से लाकर बेची गई लड़कियां भी शामिल थीं।कोरोना काल के बाद भी लगभग आधा दर्जन नाबालिगों को राहत दिलाई गई। 2023 में कोलकाता की नाबालिग की रिहाई साल 2023 में किशनगंज शहर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता की एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया।यह कार्रवाई बंगाल सीआईडी की सूचना पर तत्कालीन एसपी इनामुल हक मेगनू द्वारा गठित टीम ने की थी।पुलिस की जांच में देह व्यापार के संगठित नेटवर्क का खुलासा भी हुआ था। 28 मई की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग लड़की मुक्त हाल के दिनों में 28 मई को एसपी सागर कुमार के निर्देश पर खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई।दरभंगा से लाई गई एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया, जिसे घर में झगड़े के बाद निकलने के दौरान रेलवे स्टेशन पर आरोपी ने फुसलाया था। पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिगों को बाहर से लाकर देह व्यापार कराया जाता था। यह तस्करी एक संगठित रैकेट द्वारा संचालित थी। इस कार्रवाई में पांच महिलाओं सहित 11 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनके खिलाफ प्राथमिकी की गई। 6 अगस्त की छापेमारी- 5 गिरफ्तार, एक नाबालिग बरामद 6 अगस्त को भी खगड़ा रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापा मारा।बाहर से लाई गई नाबालिग लड़की के देह व्यापार में धकेले जाने की सूचना पर 2 पुरुष और 3 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 5 महिलाएं और एक नाबालिग लड़की मुक्त कराई गई। एसपी सागर कुमार की सख्त मोर्चाबंदी पिछले कुछ महीनों में आधा दर्जन से ज्यादा तस्करों और संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लगातार छापेमारी और निगरानी जारी है। पुलिस का दावा है कि मानव तस्करी व देह व्यापार के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/xNnVifR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply