किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को नेशनल हाईवे-327ई पर LRP चौक के समीप एक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में तेज रफ्तार ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और केबिन में फंस गया था। आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बहादुरगंज पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। मृतक चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी है। पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा शव घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भिजवाया है। इस हादसे के कारण करीब एक घंटे तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। आराम करने के लिए सड़क किनारे खाड़ी करते हैं गाड़ी स्थानीय लोगों ने बताया कि एलआरपी चौक के पास अक्सर ट्रक ड्राइवर रात में आराम करने के लिए अपने गाड़ी सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। सड़क किनारे खड़े इन वाहनों के कारण इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं।
https://ift.tt/Wi0SZ94
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply