किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को पोठिया चौक के पास अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का खनन और उसकी बिक्री की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने मौके से बालू से लदी पावर ट्रैक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। जब्त वाहन को पोठिया थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। संबंधित वाहन मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा थाना अध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि जब्त वाहन की जानकारी औपचारिक रूप से खनन पदाधिकारी को भेज दी गई है। खनन विभाग नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगा और संबंधित वाहन मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा थाना अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध खनन और बालू के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पोठिया क्षेत्र में अवैध खनन और बालू के काले कारोबार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/lscGCYi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply