किशनगंज पुलिस ने पाठामारी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1143 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने यह शराब एक पिकअप वैन से बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये है। इस दौरान 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर जिले में शराब और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, पाठामारी थाना को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल से एक पिकअप वैन (रजि. नं. BR01GF9257) में विदेशी शराब लादकर पाठामारी होते हुए वैशाली ले जाई जा रही थी। संदिग्ध पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया इस गुप्त सूचना के आधार पर, पाठामारी थाना की टीम ने हाईवे पर अमलझारी के पास एक दुकान के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। ठाकुरगंज की ओर से आ रही संदिग्ध पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने वाहन रोका, लेकिन पूछताछ करने पर उसने घबराते हुए बताया कि गाड़ी खाली है। कुल 1143 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई पुलिस द्वारा सफेद रंग की पिकअप वैन (BR01GF9257) की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 1143 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से पवन कुमार (22) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र का निवासी है। बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज इस मामले में पाठामारी थाना में बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जब्त की गई सामग्री में 1143 लीटर विदेशी शराब, एक सफेद रंग की पिकअप वैन और 2 मोबाइल फोन शामिल हैं। छापामारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक पंकज पंथ, पाठामारी थाना के थानाध्यक्ष सोना कुमार, विजय कुमार राम, त्रिपुरारी शरण और चालक सिपाही पीतांबर कुमार शामिल थे।
https://ift.tt/kl8MXCD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply