भास्कर न्यूज | किशनगंज तीन दिन पूर्व किशनगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने 2.50 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इसकी चर्चा अभी थमी भी नहीं कि एक और राजस्व कर्मचारी का घूस मांगने का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। शनिवार को किशनगंज के विधायक कमरुल होदा ने इसकी शिकायत लिखित रूप से डीएम से की है। विधायक होदा ने बताया है कि अंचल पोठिया, राजस्व कर्मचारी हल्का बुधरा द्वारा जमीन दाखिल खारिज करने के नाम पर 10000 की रिश्वत की मांग की गई है। साक्ष्य के तौर पर उन्होंने ऑडियो क्लिप भी डीएम को सौंपा है। उन्होंने कहा कि मशरेकुल अनवार पिता इजाबुल हक ग्राम धोबी डांगा, पंचायत बुधरा, आंचल पोठिया अपने भाई तहारुल हक का दो केवाला यथा केवाला नंबर 9813 दिनांक 7 नबंबर एवं केवाला नंबर 9032 दिनांक 21अक्टूबर 2024 को दाखिल खारिज के लिए 18 नबंबर को ऑनलाइन आवेदन किया था। किंतु हल्का कर्मचारी मिथिलेश झा द्वारा उसे बुलाकर दाखिल खारिज करने के लिए 10000 रुपये की मांग प्रथम बार की गई। फिर बाद में मोल भाव करने लगे। अंत में 8000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। हल्का कर्मचारी ने स्पष्ट कहा कि ऊपर तक पैसा देना होता है। विधायक ने कहा कि आरोपी कर्मचारी मिथलेश झा के विरुद्ध निलंबन व बर्खास्तगी की कार्रवाई करें।
https://ift.tt/BVouwS3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply