कासगंज जिले के ढोलना कोतवाली क्षेत्र में नारायणी पुल के नीचे झाड़ियों में एक वर्षीय बच्ची का शव मिला है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं बच्ची के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर ढोलना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। ढोलना पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवाया है। यदि 72 घंटे के भीतर शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है, तो पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इन 72 घंटों में पुलिस बच्ची की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस स्थानीय ग्रामीणों से भी जानकारी जुटा रही है। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी आँचल चौहान ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की।
https://ift.tt/UpmB5hP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply