DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

काली कमाई से उत्पाद अधीक्षक ने बनाई 5Cr की संपत्ति:पत्नी-परिवार के नाम 10 प्लॉट, तीन बैंक के लॉकर खोलेंगे कैश-ज्वैलरी का राज

राज्य की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने शनिवार को उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के पटना, जहानाबाद और औरंगाबाद स्थित चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई करीब 7 घंटे तक चली। टीम ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई, दस्तावेज खंगाले और परिजनों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उत्पाद अधीक्षक ने पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई है। जबकि शिकायत आय से 1.58 करोड़ रुपए अधिक संपत्ति अर्जित करने की हुई थी। SVU ने कहा–अब आगे की कार्रवाई सबूतों के मूल्यांकन के बाद तय होगी उत्पाद अधीक्षक की कमाई कैसे हो रही थी, एसयूवी की कार्रवाई कब शुरू हुई, क्या क्या बारामद हुआ ये जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंची। पढ़िए रिपोर्ट…। सबसे पहले जानिए क्या क्या मिला और आरोपी अफसर ने क्या कहा छापेमारी में उनके नाम और पत्नी माधुरी देवी के नाम पर 10 प्लॉट, 28 लाख की एफडी, 1.54 करोड़ का बैंक–बीमा निवेश, लगभग 48 लाख बैंक बैलेंस और करीब 35 लाख की ज्वेलरी मिलने का दावा किया गया है। तीन बैंक लॉकर भी पाए गए, जिनकी तलाशी SVU बाद में लेगी। इस कार्रवाई से ठीक दो महीने बाद अनिल आजाद रिटायर होने वाले हैं। मौके पर दैनिक भास्कर टीम से कहा—“स्प्रिट माफियाओं ने नेताओं की साठगांठ से मुझे फंसाने की कोशिश की है। 25 अवैध स्प्रिट फैक्ट्रियां बंद कराई थीं, इसलिए बदले की कार्रवाई हो रही है।” चार जिलों में एक साथ छापेमारी—7 घंटे तक चली कार्रवाई SVU ने शनिवार सुबह पटना के शिवपुरी आवास, जहानाबाद स्थित घर और औरंगाबाद स्थित सरकारी दफ्तर व किराए के मकान पर एक साथ पहुंचकर तलाशी शुरू की। टीम के पास कोर्ट से जारी तलाशी वारंट था। जांच के दौरान दस्तावेज, बैंक पासबुक, संपत्ति के पेपर व इलेक्ट्रॉनिक डेटा कब्जे में लिया गया। SVU के डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया—“जप्त दस्तावेजों का मूल्यांकन जारी है। प्राथमिक तथ्य आय से अधिक संपत्ति की ओर इशारा करते हैं।” पटना-जहानाबाद में 10 प्लॉट, 1.78 करोड़ की कीमत अनिल आजाद की पत्नी माधुरी देवी के नाम पटना के शास्त्रीनगर क्षेत्र में 6 प्लॉट, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के नाम जहानाबाद में 4 प्लॉट पाए गए। कुल कीमत ₹1,78,30,880 आंकी गई है। साथ ही पटना आवास से ₹28 लाख की एफडी बरामद हुई। 1.54 करोड़ का निवेश, 48 लाख बैंक बैलेंस और 35 लाख के गहने SVU को LIC, SBI Life, UCO Life, Oregano Resort सहित कई वित्तीय संस्थानों में ₹1,54,65,581 के निवेश से जुड़े प्रमाण मिले। परिवार के बैंक खातों में कुल ₹48,04,900 की जमा राशि मिली। तलाशी के दौरान ₹26 लाख के सोने और ₹8.6 लाख के चांदी के जेवरों की रसीदें भी बरामद हुईं। तीन लॉकरों की जानकारी मिली है, जिनकी अगली कार्रवाई में जांच होगी। SVU की FIR: भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज SVU ने अनिल आजाद के खिलाफ धारा 13(1)(b), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) एवं IPC की धारा 61(2)(a) के तहत केस दर्ज किया है। FIR में कहा गया है कि आरोपी ने सरकारी सेवा में रहते हुए अपनी आय के अनुपात से अधिक संपत्ति अर्जित की। अनिल आजाद बोले—“स्प्रिट माफिया ने साजिश रची” अधिकारियों की कार्रवाई के बीच अनिल आजाद ने दावा किया कि यह छापेमारी राजनीतिक व कारोबारी प्रतिशोध का परिणाम है। उनका कहना है—“औरंगाबाद में 25 अवैध स्प्रिट फैक्ट्रियां बंद कराई थीं, इसी वजह से माफिया मुझे हटाना चाहते हैं। मैं पूरी तरह सहयोग कर रहा हूं और निर्दोष साबित होऊंगा।” 20 महीने की पोस्टिंग, 2 महीने बाद रिटायरमेंट, इसी बीच बड़ी कार्रवाई अनिल आजाद लगभग 20 महीने पहले औरंगाबाद उत्पाद अधीक्षक बने थे। विभागीय रिकार्ड के अनुसार, सिर्फ 2 महीने बाद उनकी सेवा-निवृत्ति प्रस्तावित है। ऐसे समय पर हुई कार्रवाई प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा बढ़ा रही है।


https://ift.tt/fYqpvzC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *