काशी के ‘नाग नथैया’ में भारी भीड़ उमड़ी। नटखट कन्हैया अपने दोस्तों के साथ गेंद खेलते नजर आए। अचानक गेंद यमुना बनी गंगा में समा गई। इस पर कन्हैया ने कदंब की डाल से गंगा में छलांग लगा दी। कन्हैया को देखने आए श्रद्धालु चिंतित हो गए। इस बीच थोड़ी ही देर में कालिया नाग का घमंड चूर कर नंदलाल उसके फन पर सवार होकर बांसुरी बजाते नजर आए। खुशी से गदगद श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते हुए उनकी आरती उतारी। दरअसल, इस लीला की स्थापना 500 साल पहले गोस्वामी तुलसीदास ने की थी। यह लीला हर साल कार्तिक महीने में तुलसी घाट पर होती है। परंपरा के तहत काशी का राज परिवार भी इस लीला में शामिल होता है। VIDEO में देखिए कृष्ण की लीला…
https://ift.tt/dvs76GP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply