भास्कर न्यूज | गोविंदगंज अरेराज मे फर्स्ट चॉइस एजेंसी के संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ की टीम ने पटना से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों को एसटीएफ टीम ने अरेराज थाना को सौप दिया है। जहां अरेराज पुलिस गिरफ्तार दोनो युवक को पटना से लेकर अरेराज आ रही है। जानकारी देते हुए अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव का राहुल तिवारी और मुजफ्फरपुर जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के बलची गांव के गिरीश मोहन तिवारी के पुत्र मनीष तिवारी बताया जाता है।अरेराज नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी प्रभुनन्दन पाठक के पुत्र अर्जुन पाठक का अरेराज, बेतिया और साहेबगंज में पुराने कार खरीद बिक्री का एजेंसी है। जिनके मोबाइल पर कॉल कर, व्हाट्सएप्प कॉल एवं एसएमएस कर अलग अलग तिथि को बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी।
https://ift.tt/aYjhkzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply