रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कनीय विद्युत अभियंता संजीत कुमार के नेतृत्व में गठित एक धावा दल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। यह छापेमारी काराकाट, बाद टोला और अन्य क्षेत्रों में की गई। पकड़े गए आरोपियों में बाद टोला गांव के अजीत कुमार, काराकाट गांव के कैमुद्दीन और रमेश कुमार शामिल हैं। कनीय अभियंता ने बताया कि अजीत कुमार पर 24,321 रुपए, रमेश कुमार पर 12,855 रुपए और कैमुद्दीन पर 21,699 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने पुष्टि की कि अभियंता के बयान के आधार पर बिजली चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। विभाग ने यह भी बताया कि बिजली राजस्व की हानि को रोकने के लिए भविष्य में भी ऐसे छापेमारी अभियान जारी रहेंगे।
https://ift.tt/hOknrWv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply