दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शनिवार देर शाम लहेरियासराय पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोजल रजिस्टर, गुंडा पंजी और अपराध अनुसंधान पंजी की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान मौजूद सभी पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। एसएसपी ने थाना में लंबित केस की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए। लंबित केस में तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कीजिए। विधि-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। समन, BW और NBW के प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर तामील का आदेश दिया। इश्तेहार और कुर्की आदेशों को तीन दिनों के अंदर तामील करने का सख्त निर्देश दिया। थाना परिसर की साफ-सफाई और हाजत सुरक्षा पर भी जोर दिया। रात्रि गश्ती बढ़ाने के निर्देश एसएसपी ने कहा पेंडिंग केसों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिन मामलों में गिरफ्तारी लंबित है, उनमें वारंट तामील कर कार्रवाई तेज की जाएगी। जहां NBW, इश्तेहार, कुर्की लंबित है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराया जाएगा। चिकित्सा संबंधी रिपोर्ट पेंडिंग होने पर डीएमसी से समन्वय स्थापित कर जल्द प्राप्त कराई जाएगी। ठंड बढ़ने के साथ चोरी की घटनाओं में वृद्धि का खतरा रहता है। सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सीनियर एसएसपी खुद भी गश्ती टीमों की निगरानी करेंगे। गश्ती केवल मुख्य सड़कों पर ही नहीं बल्कि अंदरूनी गलियों और मोहल्लों में भी पहुंचेगी। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान हाल की कुछ चोरी घटनाओं में मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की प्रक्रिया जारी है, जल्द उद्भेदन की बात कही। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश से आने वाले संदिग्ध किरायेदारों की कड़ाई से जांच के निर्देश दिए। किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से थाना में कराएं, ताकि अपराधियों पर तुरंत नजर रखी जा सके। जिले में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती बरती जा रही है। लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई कारोबारी जेल भेजे गए हैं और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय लोग भी सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
https://ift.tt/Ky6WRel
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply