DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कांग्रेस विदेशों से भारत के खिलाफ माहौल बना रही:भाजपा का आरोप- राहुल गांधी की टीम और लेफ्ट नेता देश को अपमानित कर रहे

भाजपा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत विरोधी माहौल बना रही है। ये अकाउंट पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिकी सहित अन्य देशों से चल रहे हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और लेफ्ट नेताओं के इशारे पर भारत की छवि खराब की जा रही है। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विभिन्न X अकाउंट दिखाए। पात्रा ने आरोप लगाया कि वे विदेश से बनाए गए थे, जो चुनाव आयोग, भाजपा-RSS और PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान चलाते थे। पात्रा ने कहा कि 2014 से लगातार राहुल गांधी विदेश जाकर देश के खिलाफ बोल ही नहीं रहे हैं। वे केवल जेन-जी से मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भले ही इसके लिए विदेशी ताकतों की मदद लेनी पड़े। कांग्रेस के अकाउंट्स लोकेशन विदेश में
पात्रा ने कहा, “X में कुछ दिन पहले एक नया फीचर आया है। इसके जिरए आप जान सकते हैं कि जो अकाउंटधारी किस देश का है यानी उसकी लोकेशन क्या है। पात्रा ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड में है, लेकिन अभी इन्होंने इसे बदलकर INDIA कर दिया है। हिमाचल कांग्रेस का हैंडल @INCHimachal अकाउंट भारत का है लेकिन कनेक्टेड वाया एंड्रॉयड एप थाईलैंड दिखाता है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा का X अकाउंट भी अमेरिका में है। यह फीचर आने के बाद इन अकाउंट्स की लोकेशन या तो भारत कर दी है या अकाउंट्स छिपा लिए हैं। जिनका भारत से लेना-देना नहीं है, वो नैरेटिव सेट कर रहे पात्रा ने कहा, बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका में बैठे उनके लोग, जिनका भारत से कोई लेना-देना नहीं है, वो भारत में नैरेटिव सेट करते हैं। भारत में कुछ ऐसे नैरेटिव जो राहुल गांधी, कांग्रेस और लेफ्ट इकोसिस्टम के कहने पर सेट किए गए, ऐसे तीन नैरेटिव के उदाहरण मैं दूंगा। पात्रा ने कहा,स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) को लेकर बंगाल में माहौल बनाने की कोशिश की गई। बिहार में वोट चोरी और वोट चोर गद्दी छोड़ का नैरेटिव भी विदेश की भूमि से बनाया गया।


https://ift.tt/k6bqEYt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *