भास्कर न्यूज| मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में सोमवार को कल्याण विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के दौरान कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं यथा, विद्यालय, छात्रावास, अत्याचार निवारण अधिनियम, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, निर्माणाधीन वर्क शेड आदि के बारे में संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली गई। इसी क्रम में सदर मुंगेर वार्ड संख्या-20 एवं औड़ा बगीचा पंचायत में विकास मित्रों के रिक्त पदों के नियोजन के संदर्भ में भी चर्चा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी कुमारी रानी ने अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य लंबित मामलों की जानकारी जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply