कनाडा के ओटावा में रविवार को खालिस्तानी जनमत संग्रह के दौरान भारतीय ध्वज तिरंगे को नीचे गिराकर अपमान किया गया। भारतीय पीएम और अधिकारियों को मार डालने वाले नारे लगाए। इसमें कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों कनाडाई सिखों ने भाग लिया। लोग सुबह से शाम तक पीले रंग के खालिस्तान झंडे हाथ में लेकर करीब दो किलोमीटर लंबी कतार में खड़े रहे। ये लोग एक अनौपचारिक और गैर-कानूनी वोटिंग में हिस्सा ले रहे थे, जिसे ‘खालिस्तान रेफरेंडम’ कहा जा रहा है। इस वोटिंग में एक सवाल पूछा जा रहा था कि ‘क्या पंजाब को भारत से अलग करके एक नया स्वतंत्र देश खालिस्तान बनाया जाना चाहिए?’ इसका आयोजन आतंकवादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने करवाया था। आयोजकों का दावा है कि ओंटेरियो, अल्बर्टा, ब्रिटिश कोलंबिया और क्यूबेक प्रांतों से 53,000 से ज्यादा सिख वोट डालने आए। लोग छोटे-छोटे बच्चे, नवजात शिशु, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग के साथ आए। खालिस्तानी जनमत संग्रह की 4 तस्वीरें… भारतीय पीएम के खिलाफ नारे लगाए वोटिंग स्थल मैकनैब कम्युनिटी सेंटर के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और दूसरे नेताओं के खिलाफ “मार डालो-मार डालो” जैसे नारे लगाए गए। लोगों को भारत के खिलाफ उकसाया गया। SFJ हेड आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विदेश से सैटेलाइट के जरिए लोगों को संबोधित किया। मोदी- कार्नी की G-20 समिट में मुलाकात पर सावल उठाए इसी दिन कनाडाई पीएम मार्क कार्नी दक्षिण अफ्रीका में G-20 समिट में थे और वहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात भी हुई। SFJ ने इस बात पर सवाल उठाया कि जब कनाडा में भारत-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियां हो रही हैं, उस दिन कनाडाई प्रधानमंत्री मोदी से क्यों मिले। भारत सरकार ने इस आयोजन को अवैध बताया, यह भारत की संप्रभुता पर हमला है और कनाडा की धरती का इस्तेमाल भारत तोड़ने के लिए किया जा रहा है। पिछले साल तिरंगे को तलवार से काटा था यहां, पहले भी कई बार भारतीय ध्वज का अपमान किया जा चुका है। मार्च 2024 में कॅलगरी में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने तलवारों और भालों से तिरंगे को काटा था। खालिस्तानियों ने प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की फोटो के नीचे हिंदू आतंकवादी लिखा था। खालिस्तानियों ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर को सोची समझी साजिश के तहत एजेंसियों ने शिकार बनाया है। हरदीप निज्जर के परिवार को वह इंसाफ दिलवाकर रहेंगे। अप्रैल 2025 के बैसाखी परेड में सरे (कनाडा) में ध्वज को जमीन पर घसीटा गया। नवंबर 2025 की शुरुआत में मॉन्ट्रियल में 500 से अधिक कारों वाली रैली में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे। 15 नवंबर को ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के आवास के बाहर कार रैली निकाली गई, जहां एयर इंडिया बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराए गए संतोख सिंह खेला ने भाग लिया।
https://ift.tt/bRdHnFC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply