कटिहार शहर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक स्थित एक मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने बीती रात 20 से 25 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन चुरा लिए। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार बिट्टू कुमार ने बताया कि सुबह दुकान पहुंचने पर शटर टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच में पता चला कि दुकान से मुख्य रूप से आईफोन और सैमसंग कंपनी के महंगे हाई-एंड मॉडल के मोबाइल फोन चोरी हुए हैं। उन्हें इस चोरी से 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सदर डीएसपी अभिजीत सिंह ने चोरी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। चोरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में चिंता का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से उनके व्यवसाय की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि इस वारदात का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। दुकानदार को उम्मीद है कि पुलिस चोरी हुए मोबाइल बरामद कर दोषियों को गिरफ्तार करेगी।
https://ift.tt/g2JOAc6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply