कटिहार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उदामारेखा फोरलेन के समीप एक बगान से पुलिस ने बंगाल निर्मित बीयर की बड़ी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस कार्रवाई के बाद घटनास्थल से पुलिस के हटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और झाड़ियों में छिपाकर रखी गई शराब की लूट शुरू हो गई, जिससे कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस, बगान से मिली शराब मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उदामारेखा फोरलेन के पास स्थित एक बगान में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बगान की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें बोरों के अंदर छिपाकर बंगाल निर्मित बीयर के कई कार्टून रखे गए थे। पिकअप वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन को जब्त करते हुए उसके चालक समेत दो युवकों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब के कार्टूनों को बोरों में भरकर ले जाया जा रहा था, ताकि बाहर से देखने पर किसी को शक न हो। पुलिस का मानना है कि यह खेप कहीं और सप्लाई किए जाने की तैयारी में थी। कार्रवाई के दौरान मचा हड़कंप पुलिस कार्रवाई के दौरान अचानक स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब बगान और आसपास की झाड़ियों में छिपाकर रखी गई शराब की जानकारी स्थानीय लोगों तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पुलिस शराब जब्त करने में जुटी, कुछ लोग झाड़ियों से शराब के कार्टून निकालकर भागते नजर आए। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग शराब लूटकर फरार हो गए। पुलिस के जाते ही शुरू हुई लूट स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस और प्रशासनिक टीम के घटनास्थल से रवाना होते ही हालात और बेकाबू हो गए। बगान के आसपास मौजूद जंगल और झाड़ियों में पहले से छिपाकर रखे गए शराब के कार्टूनों को लोग अपने कपड़ों में छुपाकर, तो कुछ बोरों में भरकर ले जाते दिखे। कुछ ही देर में पूरा इलाका लूट का गवाह बन गया। संगठित शराब तस्करी गिरोह का शक इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस और प्रशासन के सामने कई अहम सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में बंगाल निर्मित शराब को जंगल और झाड़ियों में किसने और कब छिपाकर रखा था। पुलिस को आशंका है कि यह किसी संगठित शराब तस्करी गिरोह का ठिकाना हो सकता है, जहां से अलग-अलग हिस्सों में शराब की आपूर्ति की जाती थी। बिहार में शराबबंदी के बीच बड़ी बरामदगी गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद लगातार शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने से तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। उदामारेखा फोरलेन के समीप शराब की बरामदगी इस बात की ओर इशारा करती है कि तस्कर हाईवे और सुनसान इलाकों को अपना ठिकाना बना रहे हैं। गहन जांच में जुटी पुलिस मुफस्सिल थाना पुलिस ने जब्त पिकअप वाहन और दोनों गिरफ्तार युवकों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जब्त शराब, वाहन और आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर तस्करी के पूरे नेटवर्क को उजागर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल इस घटना के बाद उदामारेखा फोरलेन और आसपास के इलाकों में दहशत और चर्चा का माहौल है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि बगान और झाड़ियों में इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे और कब छिपाई गई। वहीं पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती लूटी गई शराब की मात्रा और उसमें शामिल लोगों की पहचान करना है।
https://ift.tt/IjKD7Ve
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply