औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड अंतर्गत जम्होर थाना क्षेत्र के कझवां गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को दूसरे पक्ष के जख्मी सदर अस्पताल पहुंचे। मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष से पति-पत्नी जख्मी हो गए है। घायलों में गांव निवासी संजय कुमार व पत्नी डॉली कुमारी शामिल है। मारपीट की घटना में संजय का दोनों हाथ टूट गया है। डॉली को भी गंभीर चोटें आई हैं। गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान संजय ने बताया कि उसके अपने जमीन से पड़ोसी धान काटकर ले जा रहा था। जब संजय ने मना किया तो सभी लोग लोहे की रॉड, लाठी-डंडे से लैश होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया, जिससे दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गए। अजय की पत्नी डॉली देवी ने मारपीट के दौरान पहले पक्ष वालों पर गले से सोने की चेन की छिनतई का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान डायल 112 के पुलिसकर्मियों को भी सूचना दिया गया था, लेकिन जब पुलिस आने में देरी की तो दोनों पति-पत्नी जान बचाकर वहां से भाग गए। डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर किया इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, दोनों पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मारपीट की घटना में कल 6 लोग जख्मी हुए थे। पहले पक्ष के चार जख्मी मंगलवार की रात इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। जख्मी लोगों में गांव निवासी ब्रह्मदेव शर्मा (62), उसका बेटा अजय कुमार (40 ), सुदामा सिंह (60) और उनके बेटे हरेराम कुमार ( 28) शामिल है। परिजन सभी घायलों को इलाज के लिए ओबरा स्थित सामुदायिक अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया था। फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार होता देख उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। दोनों पक्ष के लोग एक ही जमीन पर कर रहे कब्जा की कोशिश दोनों पक्षों के बीच 11 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे ब्रह्मदेव शर्मा ने बताया कि कुंडवा गांव के सुनील से साल 2022 में 11 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराया था। 2 साल बाद साल 2024 में उसने उसी जमीन को मेरे पड़ोसी संजय को बेच दिया। जमीन रजिस्ट्री करवाने के बाद संजय जमीन पर दाखिल कब्ज के लिए प्रयास करने लगा। पहले भी उसने जमीन कब्जा करने की कोशिश की। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस की अनुमति के बाद ही मैंने खेत में धान लगाया था। मंगलवार की शाम मैं और मेरा बेटा खेत में धान काट रहे थे। इसी दौरान अजय अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और लाठी डंडे से हमला बोल दिया। पड़ोस के रहने वाले सुदामा सिंह और हरे राम बीच बचाव करने पहुंचे, तो उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दिया। दूसरे पक्ष के लोग इस जमीन को अपना बता रहे हैं और कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है। जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से हासिल आवेदन को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/stOjgR8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply