औरंगाबाद जिले के पौथु थानाक्षेत्र अंतर्गत मल्लाह बिगहा गांव में सड़क निर्माण के दौरान मारपीट की घटना घटी। इस घटना में सड़क निर्माण का विरोध करने पर एक ग्रामीण ने एक अधेड़ पर गड़ासी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी अधेड़ की पहचान गोह थाना क्षेत्र के कुड़वां गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मल्लाह बिगहा गांव में सरकारी फंड से सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। राजेंद्र चौधरी ने सड़क निर्माण कर रहे लोगों को काम करने से मना किया। गांव के शख्स ने सिर और गर्दन पर किया वार उसका कहना था कि सड़क के दोनों तरफ निजी जमीन है। दूसरे तरफ के जमीन मालिक के आने पर उसकी मापी होगी। मापी होने के बाद सड़क के दोनों तरफ के जमीन मालिक के रजामंदी से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उसने बताया कि सड़क के एक साइड उसकी जमीन है जबकि दूसरे साइड दुर्गा शर्मा का जमीन है। निर्माण एजेंसी के द्वारा उसके जमीन के तरफ दबाकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जबकि उसका कहना था कि दोनों और बराबर जमीन लिया जाए। जब राजेंद्र ने सड़क निर्माण के कार्य को बाधित किया तो ग्रामीणों द्वारा बहसबाजी किया जाने लगा। इसी दौरान आवेश में गांव का ही एक व्यक्ति गड़ासी से राजेंद्र के सिर और गर्दन पर, जबकि लाठी-डंडे से पैर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों ने राजेंद्र को पास में ही स्थित पौथु थाना पहुंचाया, जहां से पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल सदर अस्पताल में राजेंद्र का इलाज किया जा रहा है। पौथु थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में जख्मी एक अधेड़ आया था। फिलहाल उसे इलाज के लिए भिजवाया गया है। वैसे यह मामला गोह थाना से संबंधित है। गोह थानाध्यक्ष प्रशांत ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/kPz7rGq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply