ऑस्ट्रेलिया में जिस पंजाबी के घर से 4 करोड़ की गाड़ियां चोरी हुईं, वह जालंधर के शक्ति नगर के रहने वाले सौरभ अग्रवाल हैं। सौरभ पेशे से इमिग्रेशन एडवोकेट हैं। उनका परिवार 2004 से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उनका हाई सिक्योरिटी एरिया मेलबर्न के हेलेंसविले इलाके में घर है। जहां से चोरों ने 5 गाड़ियां चोरी कर लीं। इनमें 4 करोड़ जी-वैगन भी है। सौरभ के जिस घर में चोरी हुई है वहां चारों तरफ CCTV कैमरे हैं। घर और गैरेज के बाहर सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम हैं। दैनिक भास्कर एप ने जालंधर में सौरभ अग्रवाल के रिटायर्ड एक्सईएन पिता अरूण अग्रवाल से बात की। उन्होंने इसकी पूरी कहानी बताते हुए कहा कि चोरी के बाद से बेटा-बहू सहमे हुए हैं। दोनों अपने घर को छोड़कर किसी अन्य के घर में रह रहे हैं। बच्चे कह रहे हैं कि घर में जाने का हौसला नहीं हो रहा। वह कुछ समय पहले ही आस्ट्रेलिया में उनके पास गए थे और वहां से लौटकर आए हैं। बच्चों ने उन्हें इसके बारे में नहीं बताया, किसी दूसरे से पता चला। पंजाबी फैमिली के घर कैसे हुई इतनी बड़ी चोरी, कहां से आए चोर, इस पूरे मामले पर सौरभ के पिता अरूण अग्रवाल से बातचीत की पूरी रिपोर्ट… पिता ने बताई लूट की पूरी कहानी करियर बनाने ऑस्ट्रेलिया गया था बेटा
अरुण कुमार ने बताया कि उनका बेटा सौरभ और बेटी सुरभि आस्ट्रेलिया में रहते हैं। बेटी सिडनी में है। बेटा 2004 में 18 साल की उम्र में पढ़ाई और करियर बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया गया। अपनी मेहनत और लगन से उसने इमिग्रेशन लॉ के क्षेत्र में पहचान बनाई। उसके पास 22 से ज्यादा लोग काम करते हैं। अब मेलबर्न व गोल्ड कोस्ट में फर्म चलाते हैं। बेटे की लव मैरिज, बहू नेपाल की, दोनों सहमे हुए
अरुण अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे की लव मैरिज हुई है। उनकी बहू नेपाल के काठमांडू से है। जिस दिन वारदात हुई उस दिन वह आस्ट्रेलिया में ही कहीं पर अपने गुरुजी से मिलने के लिए गई थी। दोनों बच्चों के साथ उनकी बात हुई है। उनका कहना है कि अब वह ये घर और जगह छोड़ने का प्लान बनाने लगे हैं। दोनों का कहना है कि घर के अंदर जाने से डर लग रहा है। अरुण अग्रवाल ने बताया कि दोनों बच्चे घटना के बाद से मानसिक रूप से भी टूट गए हैं। उनको हर वक्त यही लग रहा है कि कहीं वो चोर फिर से न आ जाएं और उन पर किसी तरह का हमला न कर दें। घर में दो छोटे बच्चे भी हैं।
https://ift.tt/qmGaol3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply