DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी परिवार के घर करोड़ों की चोरी,VIDEO:चाकू लेकर घुसे बदमाश, 5 लग्जरी कारें ले गए; ₹4 करोड़ से ज्यादा कीमत

पंजाब के जालंधर से ऑस्ट्रेलिया में जाकर बसे परिवार की 5 लग्जरी कारें चुरा ली गईं। गाड़ियों की कीमत 4 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। परिवार को चोरी का पता सुबह लगा। जब उन्होंने घर में लगे CCTV खंगाले तो देखा कि रात में युवक चाकू लेकर आए थे। वे 2 बार में पांच गाड़ियां चुरा ले गए। इस चोरी की घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने घटना के बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। साथ ही चोरी हुईं पांचों लग्जरी गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं। इसके बाद भी परिवार को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। चोरी के 3 PHOTOS… ऐसे हुई चोरी की घटना… पति सौरभ बार-बार चेक करने उठता है सिक्योरिटी अलार्म
प्रज्ञा ने बताया कि वह अभी कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं। लूट की इस घटना के बाद वह अपने बच्चे को लेकर भी चिंतित हैं। कुछ हफ्ते पहले ही उनके पिता का निधन हुआ है। अभी वह पिता के निधन के दुख से भी उबर नहीं पाई थीं कि अब ये लूट हो गई। प्रज्ञा ने बताया कि घटना के बाद से उसके पति भी डरे हुए हैं। सौरभ हर 30 मिनट में यह देखने के लिए जाग जाते हैं कि घर सुरक्षित है या नहीं। जालंधर के अरुण अग्रवाल के बेटे-बहू रहते हैं आस्ट्रेलिया में
जानकारी के मुताबिक, जालंधर के शक्ति नगर में रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी अरुण अग्रवाल के बेटे एडवोकेट सौरभ अग्रवाल परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन के पॉश इलाके गोल्ड कॉस्ट में बसे हैं। अरुण अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उनका बेटा एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, बहू व बच्चे घर में ही मौजूद थे। आधी रात के समय हथियारबंद लुटेरे उनके घर में घुस आए। लुटेरे यहां से पोर्श केयेन, मर्सिडीज-बेंज E220, मर्सिडीज-AMG G63, मर्सिडीज-बेंज E300 और एक 2024 मर्सिडीज-बेंज GLC300 कारें ले गए।


https://ift.tt/0zR3XVv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *