भास्कर न्यूज | गोपालगंज मरीज की शिकायत के बाद देर रात विधायक सुभाष सिंह सदर अस्पताल पहुंचे।जहां निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनूपस्थित पाए गए। इसके अतिरिक्त, लैब में मरीजों से जांच के नाम पर पैसे मांगने की शिकायतें भी सामने आई। एक महिला मरीज ने विधायक से थायराइड जांच के लिए 500 रुपये मांगे जाने की शिकायत की। डस पर विधायक सुभाष सिंह भड़क उठे और महिला के साथ लैब पहंचे, जहां महिला ने संबंधित कर्मी की पहचान की।वहीं डॉक्टर पर शो कॉज किया गया है।जबकि रुपए की मांग की जांच के लिए टीम बनाई गई है। विधायक ने इन अनियमितताओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन को तत्काल कार्रवार्ड करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सभी सविधाएं उपलब्ध करा रही है, लेकिन कर्मचारियों और चिकित्सकों की लापरवाही अस्वीकार्य है। सुभाष सिंह ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने घोषणा की कि वे अब हर सप्ताह सदर अस्पताल का स्वयं निरीक्षण करेंगे और भविष्य में शिकायत मिलने पर सीधे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/7cwCjSa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply