हसनपुरा| एमएच नगर थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में विजय कुमार यादव ने सोमवार को विधिवत योगदान किया। पदभार ग्रहण करते ही वे पूर्णतः अलर्ट और सक्रिय दिखाई दिए। इससे क्षेत्र की जनता में नई उम्मीदों का संचार हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व विजय कुमार यादव डीआईयू (जिला जांच इकाई) सीवान में पदस्थापित थे, जहां उनके कार्यों की काफी सराहना होती रही है। उनके अनुभव और सक्रियता से स्थानीय लोगों को कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। इधर पूर्व थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा को स्थानांतरित कर प्रभारी अभियोजन कोषांग, सीवान पुलिस कार्यालय में पदस्थापना दी गई है।
https://ift.tt/sESp3Iq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply