सरैया | सरैया स्थित पार्टी चुनाव कार्यालय में एनडीए गठबंधन दलों की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई। इसमें भाजपा, जेडीयू, रालोमो और लोजपा के जिला व प्रखंड अध्यक्ष समेत एनडीए उम्मीदवार मदन चौधरी मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने स्पष्ट किया कि एनडीए में किसी प्रकार की टूट नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि कोई मंडल अध्यक्ष व्यक्तिगत कारणों से कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहा है तो यह उसकी निजी बात है, लेकिन पूरी पार्टी पारू विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार मदन चौधरी के समर्थन में एकजुट है। उन्होंने कहा कि अशोक कुमार सिंह का निर्दलीय चुनाव लड़ना उनका निजी निर्णय है और पार्टी का उनसे कोई संबंध नहीं है। लोजपा व रालोमो के जिला अध्यक्षों ने भी प्रेस वार्ता में कहा कि वे एनडीए उम्मीदवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply