सिटी रिपोर्टर | बीहट एनटीपीसी बरौनी को अपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित अपैक्स इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उदयपुर में आयोजित एचआर एक्सीलेंस कैटेगरी में प्लैटिनम अवार्ड तथा ट्रेनिंग एक्सीलेंस कैटेगरी में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान एनटीपीसी बरौनी की मानव संसाधन दिशा में की जा रही उत्कृष्ट पहलों, सकारात्मक कार्य-संस्कृति को बढ़ावा देने, प्रतिभा संवर्द्धन तथा कर्मचारियों के सतत कौशल विकास के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। एचआर प्रक्रियाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचार आधारित प्रशिक्षण मॉडल और संगठनात्मक विकास को गति देने वाले प्रयासों के लिए इस उपलब्धि को विशेष सराहना मिली है। एनटीपीसी बरौनी की ओर से गौरव चक्रवर्ती, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि पर बरौनी परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर संपूर्ण एनटीपीसी बरौनी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार संगठन में उत्कृष्ट मानव संसाधन प्रबंधन और उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण तंत्र को मजबूत बनाने हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
https://ift.tt/bK0tf8M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply