DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली रैली, कहा- जागरूकता और उपचार है जरूरी

हेल्थ रिपोर्टर|मधुबनी सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीडीओ डॉ जीएम ठाकुर ने कहा कि एड्स दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों के बीच एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने, एचआईवी से संबंधित बीमारियों से मरने वालों को याद करने और एचआईवी एड्स के साथ रहने वाले लोगों का समर्थन करना है। एचआईवी यानी ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस के कारण होने वाली बीमारी है जो कई तरीकों से हो सकता है, जिनमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या सिरिंज साझा करना, और संक्रमित रक्त के संपर्क में आने से होता है। इसके अलावा, यह संक्रमण गर्भवती मां से उसके बच्चे को गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान के दौरान भी फैल सकता है। वहीं एआरटी सेंटर के नोडल डॉ विनय कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 9,012 व्यक्ति एचआईवी संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। जिसमें 5685 मरीजों को एआरटी से दवा दी जा रही है जिसमें पुरुष 2,620 महिला 2677 पुरुष बच्चे 237 एवं महिला बच्चा 151 शामिल है। वही बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना से 3861 मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। सदर अस्पताल में एआरटी सेंटर की स्थापना 2011 में हुई थी। वहीं सदर अस्पताल के ओपीडी भवन से एएनएम छात्राओं ने रैली निकाली जो मुख्य मार्ग होते हुए वाटसन स्कूल पहुंची। वक्ताओं ने कहा कि आम लोगों को इसके खतरे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। डॉ. कुणाल कौशल ने बताया कि आज कल के लोगों में खासकर युवा वर्गों में एड्स जैसी बीमारी फैलने का मुख्य कारण यौन शिक्षा का न होना है। असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई का प्रयोग, संक्रमित रक्त आदि के प्रयोग के कारण होता है। वहीं एचआइवी संक्रमण से रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती हैं जिस कारण गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशुओं को भी एचआइवी संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि जन्मजात शिशुओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को पूरी तरह खत्म कर देता है। जिससे पीड़ित अन्य घातक बीमारियों जैसे टीबी, कैंसर व अन्य संक्रामक बीमारियों से प्रभावित हो जाता है। एड्स पीड़ित महिला या पुरुष से पहले सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से चिकित्सीय सलाह लेना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। मौके पर सचिन कुमार पासवान, अंजू कुमारी, सरिता कुमारी एवं एएनएम स्कूल कि छात्रा उपस्थित थे।


https://ift.tt/7ncAOtJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *