DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एडीआर ने की ताजा रिपोर्ट:आपराधिक छवि वालों पर भारी पड़े साफ छवि वाले प्रत्याशी

बिहार की जनता को आपराधिक छवि वालों की तुलना में शालीन और साफ-सुथरी छवि वाले जनप्रतिनिधि अधिक पसंद हैं। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के आंकड़े यही बताते हैं। एडीआर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में नवनिर्वाचित विधायकों के रिकॉर्ड के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी जीतकर आए 112 साफ छवि वाले विधायकों में से 65 ने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को शिकस्त देकर जीत हासिल की है। इनमें से 5 ने तो 25 फीसदी से अधिक मतों से आपराधिक छवि वालों को पटखनी दी है। रूपौली विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम इसका रोचक नजारा पेश करता है। वहां से जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल साफ-सुथरी छवि के हैं। उन्होंने 32.68 प्रतिशत वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। कलाधर प्रसाद मंडल के खिलाफ राजद की बीमा भारती मैदान में थीं। उन्होंने नामांकन के साथ दिए गए शपथ-पत्र में अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। आपराधिक छवि वालों का जीतने का अनुपात कम
जनता शालीन छवि वाले उम्मीदवारों को अथिक पसंद करती है, लेकिन आपराधिक छवि वालों के साफ छवि वालों से जीतने का अनुपात भी थोड़ा ही कम है। आपराधिक मामले घोषित करने वाले 131 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इनमें से 43 ने साफ छवि वालों को हराया है। इन 43 में से 3 ने तो 20 फीसदी के अधिक अंतर से जीत हासिल की है। औराई से जीतीं भाजपा की रमा निषाद इसका बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने 27.51 फीसदी मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया है। रमा निषाद ने नामांकन के साथ दिए शपथ-पत्र में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के लंबित होने की जानकारी दी है। रमा निषाद के खिलाफ वीआईपी के भोगेंद्र सहनी थे। उनके खिलाफ थाने या अदालत में कहीं कोई मामला नहीं चल रहा है। 15 गैर करोड़पतियों ने करोड़पतियों को पटखनी दी
25 ऐसे विधायक जीतकर आए हैं, जिनकी संपत्ति का आंकड़ा एक करोड़ तक को नहीं छू सका है। इनमें से 15 ने तो करोड़पतियों को चुनावी अखाड़े में चित किया है। 2 ने तो कम पैसा होते हुए भी करोड़पतियों को धूल चटाकर जीत हासिल की है। राजनगर से जीते भाजपा उम्मीदवार सुजीत कुमार इसके उदाहरण हैं। उन्होंने 22.11 फीसदी मतों के अंतर से जीत हासिल की है। उनके खिलाफ राजद के करोड़पति उम्मीदवार विष्णुदेव मोची चुनावी बिसात पर शह-मात की दांव चल रहे थे।


https://ift.tt/7xdneht

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *