DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ

भास्कर न्यूज | सीवान बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा प्रदत्त उनके कर्मी को एसबीआई स्वास्थ्य बीमा कार्ड जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के द्वारा वितरित किया गया।बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की ओर से उनके कर्मीगण को स्वास्थ्य बीमा के तहत एसबीआई का 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कार्ड उपलब्ध कराया गया। विदित है कि जिले में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के एक आईटी मैनेजर, 17 ब्लॉक आईटी अस्सिटेंट एवं 76 एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट कार्यरत हैं। मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के द्वारा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के जिला में कार्यरत सभी कर्मी को एसबीआई का स्वास्थ्य बीमा कार्ड समाहरणालय सभागार में वितरित किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सीवान, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें। निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता होगी नशा मुक्ति दिवस” मनाई जायेगी और मद्यनिषेध नीति के कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराईयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजित किये जायेंगे।गौरतलब है कि राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम अधिवेशन भवन, पटना में “नशा मुक्ति दिवस” का आयोजन प्रस्तावित है। जिले में इस कार्यक्रम को व्यापक रूप में आयोजित करने हेतु विभिन्न विभागों के पदाधिकारी/कर्मी को संबंधित कार्य व दायित्व निर्वहन के लिए जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा प्राधिकृत किया गया है। लाइव कार्यक्रम प्रदर्शन की व्यवस्था अम्बेडकर भवन के संवाद कक्ष में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं आईटी मैनेजर करना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार अभिभाषण के लाईव प्रदर्शन का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। 26 नवम्बर को नशा मुक्ति के संबंध में प्रभात फेरी निकाला जाएगा जिसमें स्थानीय विद्यालयों के छात्र/छात्रा को शामिल किया जायेगा पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब के दुष्परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। जिला स्तर पर उच्च विद्यालयों में निबंध लेखन,चित्रकला वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त कार्यक्रम को सभी संबंधित पदाधिकारी अधीक्षक उत्पाद से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।


https://ift.tt/LEkd0op

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *