DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एक महीने बाद FIR, 10 घंटे में आरोपियों को पकड़ा:मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

औरैया में थाना बिधूना पुलिस और एसओजी (SOG) ने शनिवार रात एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने एक महीने बाद मामला दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के दस घंटे बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से 62,300 रुपए नकद और 42 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। ​पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक भारती ने बताया कि बिधूना पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान बिधूना से रूरुगंज की तरफ जा रही थी। मिश्रीपुर मोड़ के पास एक मंदिर के पास ईंटों के ढेर की आड़ में छिपे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस को देखकर तीनों जंगल की ओर भागने लगे। पीछा करने पर, एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।​ आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश प्रेम राठौर (पुत्र जयपाल, निवासी इटौरा, थाना मटसेना, फ़िरोज़ाबाद) के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इस बदमाश पर विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल होने के बाद, पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग कर भागे हुए उसके दो साथियों, विकास (पुत्र जयप्रकाश, निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना ट्रांस यमुना नगर, आगरा) और आकाश (पुत्र जयपाल, निवासी अगौधा, थाना कोतवाली, मैनपुरी) को भी गिरफ्तार कर लिया। ​​घायल बदमाश प्रेम के कब्जे से पुलिस ने एक .315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 62,300 रुपए नकद और 42 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी बिधूना भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। बीते 25 सितंबर को कस्बा बिधूना में चंदरपुर रोड़ तिराहे के पास इंडिया नंबर 1 एटीएम पर पैसे निकालने आई ज्योति का ध्यान भटकाकर कुछ लड़कों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था और बाद में उस कार्ड का उपयोग करके एक लाख रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में सबसे रोचक तथ्य यह है कि रामरूप की तहरीर पर घटना के एक माह बाद 25 अक्टूबर की शाम 04:29 परमुकदमा दर्ज हो पाया है।और उसके 10 घंटे के भीतर 26 अक्टूबर की सुबह दो बजे ही पुलिस ने मुठभेड़ कर इन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह तथ्य चर्चा में जरूर रहा।


https://ift.tt/ULm1Yr6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *