क्राइम रिपोर्टर| मोतिहारी नकरदेई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरिसियामाल गांव निवासी उमेश कुमार यादव समेत उनका पूरा परिवार साइबर क्राइम का शिकार हो गया। साइबर बदमाशों ने उमेश के साथ उनकी पत्नी इंदू देवी व पिता जगनारायण राय के बैंक अकाउंट से 2.67 लाख रुपए गायब कर दिए। घटना को लेकर उमेश ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह खाना खाकर टहलने के लिए घर से बाहर निकले थे। उनका मोबाइल घर में चार्ज में लगा हुआ था। टहलकर वापस आए, तो देखा कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अंजान वाट्सअप नंबर से लिंक आया था। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो रिपेयर सर्विस नामक एक अज्ञात अप्लीकेशन इंस्टॉल हो गया। इसके बाद उक्त बदमाशों ने नावी-पे एप पर यूपीआई खाता बना अवैध लेन-देन करने लगा। उमेश ने यह भी बताया है कि उनके मोबाइल से ओटीपी और अन्य संदेश स्वचालित रूप से तीन अलग-अलग नंबरों से फॉरवर्ड होने लगा। उन्होंने आगे बताया है कि उनके बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट से 1.80 लाख, उनकी पत्नी के आईडीबीआई बैंक अकाउंट से 47 हजार व पिता के अकाउंट से 40 हजार रुपए की अवैध निकासी की गई है। साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए तीन संदिग्ध नंबरों की जांच-पड़ताल की गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि असम के साइबर गिरोह द्वारा ठगी की गई है। पुलिस टीम को असम भेजा जाएगा।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply