हिंदी सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता संजय मिश्रा पिछले 4 दिनों से बिहार के सिमुलतला में बंगला फिल्म ‘फेरा’ की शूटिंग कर रहे थे। 18 नवंबर को ये जमुई पहुंचे, इस दौरान उन्होंने न सिर्फ फिल्म की शूटिंग पूरी की, बल्कि इलाके की प्राकृतिक खूबसूरती और लोगों के सादे जीवन से भी खूब जुड़ते दिखे। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे सिमुलतला के लोकल स्वाद और माहौल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। स्थानीय बाजार में बेफिक्र घूमे शूटिंग पूरी होने के बाद संजय मिश्रा सिमुलतला बाजार और हटिया बाजार में बिल्कुल सहज अंदाज में पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लेते हुए कहा, सिमुलतला की चाय और यहां का सुकून दोनों दिल जीत लेते हैं। ऐसा माहौल मिलता है तो लगता है जैसे अपने घर पर हूं। शूटिंग रही गोपनीय, भीड़ न बढ़े इसका ध्यान संजय मिश्रा ने बताया कि शूटिंग की जानकारी जानबूझकर सार्वजनिक नहीं की गई, ताकि भीड़ न बढ़े और काम बिना रुकावट पूरा हो सके। फिल्म के प्रमुख दृश्य लट्टू पहाड़, राजवाड़ी और बांका जिले के धरहरा झरना में शूट किए गए। कहानी एक फुटबॉल टीम पर आधारित है, जिसके लिए राजवाड़ी के सामने मैदान तैयार किया गया और स्थानीय युवाओं को फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में अभिनय का मौका दिया गया। स्थानीय युवाओं में दिखा उत्साह सिमुलतला के युवाओं में उत्साह देखने लायक था।वे संजय मिश्रा से मिलने, फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने के लिए काफी उत्साहित दिखे।अभिनेता भी पूरी आत्मीयता और मुस्कुराहट के साथ सभी से मिलते रहे। बिहार के हैं संजय मिश्रा गौरतलब है कि संजय मिश्रा का जन्म बिहार के दरभंगा में हुआ था।‘अंखों देखी’, ‘वध’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर उन्होंने हिंदी सिनेमा में मजबूत पहचान बनाई है। सिमुलतला फिर साबित हुआ कलाकारों की पसंद सिमुलतला की शांत पहाड़ियां, प्राकृतिक सौंदर्य और लोगों के अपनत्व ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह कस्बा कलाकारों व फिल्मकारों के लिए लगातार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
https://ift.tt/pT26Wi4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply